शाओमी ने अपनी K सीरीज में दो नए स्मार्टफोन एड कर दिए हैं, कंपनी ने चाइना में आयोजित एक इवेंट में Redmi K70 और Redmi K70 Pro फोन को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों ही फोन्स में कंपनी ने एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया है.
जहां शाओमी ने Redmi K70 Pro को 3299 युआन भारतीय करेंसी के हिसाब से 39,435 रुपये में लॉन्च किया है. वहीं Redmi K70 को 2499 युआन में 29865 रुपये में पेश किया है. इन दोनों ही फोन्स की सेल चाइना में 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. वहीं शाओमी ने अभी क्लियर नहीं किया है कि इन दोनों फोन्स को इंडिया में कब पेश किया जाएगा.
Redmi K70 series price
शाओमी ने इस सीरीज को मिड रेंज बजट में लॉन्च किया है. चीनी बाजार में Redmi K70 की शुरुआती कीमत 2499 युआन (लगभग 29 हजार रुपये) है. ये कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं Redmi K70 Pro की कीमत 3299 युआन (लगभग 38,600 रुपये) से शुरू होती है.
इसका टॉप वेरिएंट 4,399 युआन (लगभग 51 हजार रुपये) में आता है. ये कीमत फोन के 24GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं Redmi K70E की कीमत 1999 युआन (लगभग 23 हजार रुपये) से शुरू होती है. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
Specifications
शाओमी की ओर से ऑफिशियल तौर पर Redmi K70 Pro का ऐलान कर दिया गया है। फोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा, जबकि Redmi K70 स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा. वही Redmi K70E स्मार्टफोन Dimensity 8300अल्ट्रा प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा. Redmi K70 स्मार्टफोन को व्हाइट कलर ऑप्सन के साथ ही पंच होल कैमरा कटआउट ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. अगर स्करीन की बात करें, तो फोन में हल्के बेजेल्स मिलेंगे.
camera and battery
फोन के कैमरे की बात करें, तो Redmi K70 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो एलईडी सपोर्ट के साथ आएगा. प्रो वेरिएंट को मेटल फ्रेम में आएगा. फोन को 12GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है. Redmi K70E स्मार्टफोन को 5000mm² गेमिंग ग्रेड स्टेनलेस स्टील के साथ पेश किया जा सकता है.
fast charging support
Redmi K70 और K70 Pro स्मार्टफोन को 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है. Redmi K70E स्मार्टफोन में 5500mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा. फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. Redmi K70E स्मार्टफोन में 1.5K फ्लैट स्क्रीन के साथ 12-bit कलर डेप्थ दिया गया है.