राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। शहर के जमात पारा निवासी यश सोनी अपनी साइकिल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की पहल करते रहते हैं। हम सभी जानते हैं कि श्री सोनी पुलिस विभाग के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने पुलिस के माध्यम से एक परिवार को गलत रास्ते में जाने से बचाया एवं उन्हें अपनी जनसेवा के माध्यम से रोजगार दिलाया। और तो और पुलिस के प्रति आम जनता में विश्वास बढ़ाया और उल्लेखनीय कार्य करके दिखाया। श्री सोनी के उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए एवं मेहनत की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 2 पदक एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया। हमारे जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने भी श्री सोनी को बुलाकर पदक और ट्राफी से सम्मानित किया और तो और राजनांदगांव के हर थाने में उन्हें बुलाकर सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई। मिली जानकारी के अनुसार श्री सोनी को वेलकम टू छत्तीसगढ़ पुलिस कहकर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों ने सेल्यूट किया और कहा कि हमें आपसे बहुत सारी आशाएं हैं कि आप पुलिस विभाग में आकर देश की सेवा करेंगे। सोनी की मेहनत को देखते हुए उनकी प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक का भी खूब जिक्र हुआ तो श्री सोनी ने बताया उनकी मार्गदर्शिका उनकी अनीता दीदी है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि वे यह कार्य भी राजनांदगांव से कांकेर साइकिल से जाकर सफलतापूर्वक पूर्ण किया।