लगातार दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास…

Yashasvi Jaiswal Created History: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर इंग्लैंड दोहरा शतक जड़ दिया है. इससे पहले यशस्वी ने दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था. अपना सिर्फ 7वां टेस्ट खेल रहे जायसवाल के युवा करियर में यह दूसरा दोहरा शतक (214*) है. जायसवाल के इस दोहरे शतक की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी 430/4 के स्कोर पर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का बड़ा लक्ष्य दिया है. जायसवाल ने इस दोहरे शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है.

जायसवाल ने तोड़ा सचिन का यह रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 150 से अधिक रन के एक से अधिक स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं. वह अब तक 3 बार 150+ रन की पारी खेल चुके हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन ने यह कारनामा 24 वर्ष और 336 दिन की उम्र में किया था जबकि यशस्वी की उम्र अभी 22 वर्ष और 52 दिन है.

सबसे कम टेस्ट में टेस्ट पारियों में 3 शतक

इस शतक के साथ यशस्वी सबसे कम टेस्ट पारियों में 3 शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से 7वें भारतीय बल्लेबाज बन गए थे. उन्होंने 13 पारियों में अपने 3 शतक लगाए है. जायसवाल ने वीरेंद्र सहवाग और संजय मांजरेकर की बराबरी की है. दोनों ने भी 13-13 पारियों में 3 शतक पूरे किए थे. इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन शीर्ष पर हैं. उन्होंने शुरुआती 4 पारियों में ही 3 शतक जड़ दिए थे.

एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने

जायसवाल ने अपनी इस पारी में 12 छक्के लगाए. वह एक पारी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की है, जिन्होंने 1996 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 12 छक्के जड़े थे.

जायसवाल ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड

जायसवाल अपनी इस पारी में 12 छक्के लगाकर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. अबतक जायसवाल ने तीन टेस्ट मैच ही खेले हैं और 22 छक्के लगाने में सफल हो गए हैं. अभी दो टेस्ट मैच सीरीज में और खेलने हैं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. रोहित ने साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 19 छक्के लगाए थे.

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज

जायसवाल इस सीरीज में अब तक 545 रन बना चुके हैं. वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने सौरव गांगुली (534 रन बनाम पाकिस्तान, 2007) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

एक टेस्ट सीरीज में लगातार 2 दोहरे शतक

जायसवाल अब एक टेस्ट सीरीज में लगातार 2 दोहरे शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है. उनसे पहले विनोद कांबली (224 बनाम इंग्लैंड और 227 बनाम जिम्बाब्वे 1992/93 और कोहली (213 बनाम श्रीलंका और 243 बनाम श्रीलंका, 2017) ऐसा कर चुके हैं.

error: Content is protected !!