यातारथ रथ का ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान….

13 फरवरी को शहर में जन-जागरूकता रैली निकाली जायेगी

राजनांदगांव। 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 29वें दिन दिन पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात  हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक रोहित गजेन्द्र द्वारा यातायात रथ के माध्यम से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बरगा, धनगांव, सुकुलदैहान, कसारी रूआंतला, सलटिकरी, मोहारा, ढारा भण्डारपुर एवं आसपास के ग्रामों में भ्रमण कर संगीत, अलाउंस एवं पाम्पलेट वितरण कर आम लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। 13 फरवरी को एनसीसी, स्काउट गाईड एवं यातायात पुलिस द्वारा जन-जागरूकता अभियान के तहत पैदल रैली निकाली जायेगी।

राजनांदगांव यातायात पुलिस आम लोगो से अपील करती है कि नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नियंत्रित गति में वाहन चलायें, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। जिससे किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो एवं किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि न हों।

error: Content is protected !!