हां, हमने आतंकवादी पाले… ये कोई सीक्रेट नहीं’, पाकिस्तान के डर्टी वर्क पर बिलावल भुट्टो का कुबूलनामा

Bilawal Bhutto Zardari On Pakistani Terrorist: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बाद पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान के आतंकवाद से जुड़े डर्टी वर्क (Dirty Work) को फिर से उजागर किया है। बिलावल ने कहा कि हां… ये सच है कि पाकिस्तान ने आतंकवादी पाले हैं। हालांकि इसका नुकसान अब उसे ही उठाना पड़ा है। यह कोई राज नहीं है, जिसे छिपाया जा रहा है। पाकिस्तान में पलने वाले आतंकवादियों ने ही मेरी मां की हत्या की है। मैं खुद इन आतंकवादियों का शिकार रहा हूं।

बता दें कि बिलावल भुट्टो से पहले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पिछले दिनों स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान का आतंकवाद को सपोर्ट करने और टेरर फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है। स्काई न्यूज के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग 30 साल से इस गंदे काम को अमेरिका के लिए करते आ रहे हैं।

स्काई न्यूज से बात करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा- मुझे नहीं लगता कि यह कोई राज़ है कि पाकिस्तान का एक अतीत रहा है। हमने इसकी भारी कीमत चुकाई है। चरमपंथ की लहरों से गुजरते हुए हमने सबक सीखा है और आंतरिक सुधार किए हैं। अब यह सब इतिहास है, और हम इसमें अब शामिल नहीं हैं। बिलावल ने आतंकवाद से जुड़े अतीत को स्वीकारते हुए कहा कि “पाकिस्तान का एक अतीत है” और इससे देश ने बहुत कुछ झेला है। उनका यह बयान तब आया जब हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी स्काई न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में माना कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकवादी संगठनों को समर्थन और फंडिंग दी है।

भुट्टों ने कहा कि जहां तक पाकिस्तान के इतिहास का सवाल है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. इससे पहले गुरुवार को मीरपुर खास में एक रैली को संबोधित करते हुए भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और इस्लाम शांतिपूर्ण धर्म है। हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन अगर कोई हमारे सिंधु पर हमला करेगा तो उन्हें भी युद्ध के लिए तैयार हो जाना चाहिए। हम युद्ध के ढोल नहीं पीटते लेकिन अगर हमें उकसाया गया तो पाकिस्तान की दहाड़ से आप बहरे हो जाओगे।

ख्वाजा आसिफ ने क्या कहा था

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि  पाकिस्तान का आतंकवाद को सपोर्ट करने और टेरर फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है। स्काई न्यूज के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग 30 साल से इस गंदे काम को अमेरिका के लिए करते आ रहे हैं। भारत के साथ ऑल आउट वॉर की बात करने वाले ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा खत्म हो चुका है। ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया कि लश्कर का अतीत में पाकिस्तान के साथ कुछ लिंक मिले हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अब ये आतंकी संगठन खत्म हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!