जैन सुधर्म भवन में योग शिविर का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

राजनांदगाँव। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चौखड़िया पारा स्थित जैन सुधर्म भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जैन समाज के सभी आयु वर्ग के लोग बड़ी संख्या में लाभान्वित हुए। आयोजन के सूत्रधार और संयोजक श्री जैन सर , (राजकुमार कटारिया) अध्यक्ष सुधर्म जैन संघ राजनांदगांव(प्राध्यापक दिग्विजय महाविद्यालय) ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय जैन सुधर्म ट्रस्ट द्वारा समाज के बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य और सर्वांगीण विकास के लिए योग शिविर का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। उक्त योग शिविर संस्कारधानी नगरी के योगाचार्य किशोर माहेश्वरी और उनकी सहयोगी गीता यादव के द्वारा विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

प्राचीन धर्म शास्त्रों के अनुसार सात सुखों में सबसे उत्तम सुख निरोगी काया को बताया गया है। उन्होंने योग की महत्ता बताते हुए, निरोगी काया पाने का सबसे उत्तम माध्यम योग को बताया है। योग को ही मानसिक और शारीरिक सबलता को प्राप्त करने का एकमात्र जरिया बताया है। इसलिए योग को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने जनसाधारण को प्रतिबद्ध होना चाहिए। उन्होंने आसन और प्राणायाम की महत्ता बताते हुए, कई सारे आसनों का भी अभ्यास कराया जो दैनिक कार्यो के लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। उक्त एकदिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में समाज के सभी आयु वर्ग के लोगो ने बड़ी संख्या में भाग लिया और योग के नियमित अभ्यास के माध्यम से स्वयं को एक स्वस्थ जीवन शैली सेt जोड़ने का संकल्प लिया।

इस योग शिविर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्री संघ के महामंत्री  अशोक पारख,सुधर्म संघ के उपाध्यक्ष  पुखराज ढेलडिया,सहित सुधर्म परिवार के श्रावक श्राविकाएं योग करने हेतु उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!