योगी सरकार इन 6 नेताओं को बनाएगी MLC, राज्यपाल को भेजी नामों का प्रस्ताव

लखनऊ. यूपी की योगी सरकार ने MLC के लिए 6 नामों का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा, लालजी प्रसाद निर्मल, तारिक मंसूरी, रामसुभग राजभर, हंसराज विश्वकर्मा का नाम राज्यपाल को MLC पद के लिए भेजा गया है. भेजें गए नामों में सभी जातियों के समीकरण को ध्यान में रखा गया है.

बता दें कि रजनीकांत माहेश्वरी (पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, ब्रज भाजपा), साकेत मिश्रा( पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य, नृपेंद्र मिश्र के पुत्र), लालजी प्रसाद निर्मल (अंबेडकर महासभा), तारिक मंसुरी (वीसी एएमयू), रामसुभग राजभर (अधिवक्ता, आजमगढ़), हंसराज विश्वकर्मा (भाजपा जिलाध्यक्ष, काशी) के नाम मनोनयन के लिए भेजे हैं.

अब बीजेपी के ओर से लंबे इंतजार के बाद एमएलसी के नामों के फाइनल हो जाने से उपचुनाव की तैयारी तेज हो गई है. पार्टी ने उपचुनाव के लिए ही निकाय चुनाव की तैयारी भी मिशन मोड में शुरू कर दी है. पार्टी के ओर से अगले कुछ दिनों में उपचुनाव को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी.

error: Content is protected !!