WhatsApp पर बना सकते हैं ‘हिडन ग्रुप’; 89% लोग नहीं करते कमाल के फीचर का यूज!

WhatsApp Hidden Group Feature: अगर आप भी रोज़ WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी लगता है कि कुछ नया जानने को नहीं बचा, तो ज़रा रुकिए! WhatsApp में एक ऐसा फीचर छिपा है जो आपको बिना किसी ग्रुप बनाए कई लोगों से एक साथ बात करने का तरीका देता है – और सबसे खास बात ये कि सामने वाला इसे ग्रुप समझ ही नहीं पाएगा.

इस फीचर का नाम है ब्रॉडकास्ट लिस्ट. लेकिन हैरानी की बात ये है कि करीब 89% यूजर्स आज भी इसका इस्तेमाल नहीं करते, जबकि ये फीचर रोज़मर्रा के कामों के लिए बेहद काम का है.

WhatsApp Hidden Group Feature
WhatsApp Hidden Group Feature

क्या है WhatsApp ब्रॉडकास्ट लिस्ट? (WhatsApp Hidden Group Feature)

ब्रॉडकास्ट लिस्ट की मदद से आप एक ही मैसेज को कई लोगों को एक साथ भेज सकते हैं, और वो भी इस तरह जैसे आपने उन्हें पर्सनल मैसेज किया हो. यानी न ग्रुप की टेंशन, न कोई शोर-शराबा — बस एक बार में सभी को मैसेज भेज दीजिए.

कैसे बनाएं ब्रॉडकास्ट लिस्ट? (WhatsApp Hidden Group Feature)

ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाना बेहद आसान है:

  1. सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.
  2. फिर दाईं तरफ ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें (iPhone यूजर्स नीचे ब्रॉडकास्ट लिस्ट देखेंगे).
  3. यहाँ आपको ‘New Broadcast’ या ‘New List’ का विकल्प दिखेगा, उस पर टैप करें.
  4. अब उन कॉन्टैक्ट्स को चुनें जिन्हें आप लिस्ट में जोड़ना चाहते हैं.
  5. लिस्ट तैयार होते ही आप जो भी मैसेज उसमें भेजेंगे, वह सभी चुने हुए लोगों को अलग-अलग पहुंचेगा.

ध्यान रखें ये बातें (WhatsApp Hidden Group Feature)

  • ये मैसेज सिर्फ उन्हीं लोगों को पहुंचेगा जिनके पास आपका नंबर सेव है.
  • जिनके फोन में आपका नंबर सेव नहीं है, उन्हें आपका मैसेज नहीं मिलेगा.
  • यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो ग्रुप में मैसेज करना पसंद नहीं करते, लेकिन चाहते हैं कि एक ही बात कई लोगों तक पहुँचे.

क्यों है ये फीचर खास? (WhatsApp Hidden Group Feature)

ब्रॉडकास्ट लिस्ट आपको एक तरह से ‘हिडन ग्रुप’ बनाने की सुविधा देता है — जहाँ बातचीत तो होती है, लेकिन किसी को पता नहीं चलता कि और किसे वही मैसेज गया है. यह तरीका बिजनेस, इवेंट इनविटेशन या निजी संदेशों के लिए बेहद मददगार हो सकता है.

error: Content is protected !!