Jibhi Himachal Pradesh: भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहते ही टूरिस्टों के जेहन में उत्तराखंड का औली हिल स्टेशन जीवंत हो उठता है. अपनी खूबसूरती के कारण औली को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. पर क्या आपको पता है कि एक जगह ऐसी भी है जिसे भारत में मौजूद ‘मिनी थाइलैंड’ कहते हैं. अगर आपने भी अभी तक यह जगह नहीं देखी है, तो आप यहां की सैर का प्लान बना सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश में है भारत का ‘मिनी थाइलैंड’
भारत का मिनी थाइलैंड हिमाचल प्रदेश में है. हिमाचल प्रदेश में स्थित जीभी के पास एक जगह को इसकी खूबसूरती के कारण ‘मिनी थाईलैंड’ बुलाते हैं. यह जगह अब इसी नाम से मशहूर हो गई है. इस मिनी थाईलैंड को जीभी का एक छिपा हुआ रत्न भी कहा जाता है. स्थानीय लोग इस जगह को कुली कटंडी और वीर की आर कहते हैं. पर सैलानी अब इसे मिनी थाइलैंड के नाम से ही जानने लगे हैं.
मार्च में आप इस जगह को घूमने का प्लान बना सकते हैं. जीभी से ही 12 किमी की दूरी पर जालोरी पास है. सैलानी यहां की सैर कर सकते हैं. यह जगह समुद्र तल से 10282 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां से करीब 5 किमी की दूरी पर सेरोलसर झील है. सैलानी इस खूबसूरत झील को देख सकते हैं. वैसे भी गर्मियों के आते ही टूरिस्ट हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों का रुख करने लगते हैं.
देश-विदेश से हिमाचल घूमने आते हैं सैलानी
देश और विदेश से टूरिस्ट हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आते हैं. हिमाचल प्रदेश में कई हिल स्टेशन हैं जो बेहद पॉपुलर हैं और सैलानियों का दिल जीत लेते हैं. जीभी देखने के साथ ही आप हिमाचल प्रदेश में शिमला, मनाली, कुल्लू इत्यादि जगहों की सैर कर सकते हैं. शिमला और मनाली यहां के फेमस हिल स्टेशन हैं जहां गर्मियों में सैलानियों का तांता लगा रहता है.