22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में आप न आएं अयोध्या, पीएम मोदी ने जनता से की बड़ी अपील..

Ayodhya News. अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह नए साल में 22 जनवरी को होने वाला है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियाें से बड़ी अपील की है. शनिवार को अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने 15 हजार करोड़ से अधिक रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता से अपील की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या न आएं. उन्होंने कहा कि मेरे सभी देशवासियों से एक प्रार्थना और भी है. हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी को होने वाले आयोजन का साक्षी बनने के लिए स्वयं अयोध्या आएं, लेकिन आप भी जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है. अयोध्या में सबका पहुंचना बहुत मुश्किल है और इसलिए सभी राम भक्तों को, देशभर के रामभक्तों को, उत्तर प्रदेश के रामभक्तों को मेरा हाथ जोड़कर प्रार्थना है.

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा आग्रह है कि 22 जनवरी को एक बार विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने पर 23 तारीख के बाद अपनी सुविधा के अनुसार वो अयोध्या आएं. अयोध्या आने का मन 22 तारीख को न बनाएं. प्रभु रामजी को तकलीफ हो, ऐसा हम भक्त कभी कर नहीं सकते. प्रभु राम पधार रहे हैं तो हम भी कुछ दिन इंतजार करें. 550 साल इंतजार किया है, कुछ दिन और इंतजार करें.

error: Content is protected !!