Civil Aviation Minister On Fake Call Bomb In Flight: फ्लाइट में बम की फर्जी कॉल करने वालों की अब खैर नहीं। मोदी सरकार (modi government) जल्द कानून लाने जा रही है, जिसमें फ्लाइट में बम की फर्जी सूचना देने वालों को जेल जाना पड़ेगा। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु (Ram Mohan Naidu ) ने हाल ही में कई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट में बम की झूठी कॉल (Ram Mohan Naidu on Hoax Calls) को लेकर प्रतिक्रिया दी। मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जल्द ही हम इस तरह की फर्जी कॉल करने वालों को चिह्नित कर उन्हें नो फ्लाइंग लिस्ट में शामिल कर देंगे। इसके अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
राम मोहन नायडू ने इसे एक संवेदनशील स्थिति बताते हुए कहा कि इस तरह की झूठी कॉल करने वालों को एयरलाइंस कंपनी की नो-फ्लाई सूची में डाल दिया जाएगा। हमने इस मुद्दे पर कई बैठकें की हैं और अंत में इस पर काम करने का फैसला किया है। उन्होंने ये भी कहा कि फ्लाइट में बम की झूठी धमकी, विमानन उद्योग के लिए नई वित्तीय परेशानी भी पैदा कर रहे हैं।