‘मेरी शादी में आपको आने में दिक्कत होगी, कृपया सड़क बनवा दीजिए’, युवती ने CM योगी को भेजा न्योता

 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सड़क बनवाने के लिए एक दुल्हन बनने जा रही युवती का ट्वीट आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए पहले तो अपने शादी में आने का न्योता देती, फिर उसी पत्र के माध्यम से उनसे सड़क बनाने की अपील भी करती है. इतना ही नहीं, युवती ने गंदगी हटवाने की बात कही है. दुल्हन बनने जा रही युवती का कहना है कि गंदगी की वजह से डेंगू का खतरा बढ़ा हुआ है.

दरअसल, पूरा मामला प्रयागराज के प्रीतमनगर धूमनगंज के अबुबकरपुर इलाके का है. यहां की एक बेटी नुकुश फातमा की 7 दिसंबर को शादी होने वाली है. ऐसे में इलाके में सड़क की हालत बेहद खराब है और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. कई बार युवती के शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुता तो, उसने अब सीएम योगी से बड़े अनोखे अंदाज में सड़क बनाने की अपील की है.

नुकुश फातमा 22 दिसंबर को अपने एक ट्वीट में लिखा कि ”माननीय मुख्यमंत्री जी 7 दिसंबर को मेरी शादी है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं, कृपा कर के मेरे मोहल्ले की सड़क बना दीजिए. जिसमें आपको और मेरे मेहमानों को आने में कोई असुविधा ना हो”. आपकी बेटी नुकुश. उसने आगे लिखा कि मेरे इलाके में पिछले 15 सालों से कोई काम नहीं हुआ है. उसने कहा कि डेयरी चालकों द्वारा गोबर और डेंगू का गढ़ बना दिया है.

नुकुश फातमा अता अफजल की बेटी हैं. जिनका निकाह लखीमपुर खीरी में हो रहा है. नुकुश की बारात 7 दिसंबर को आनी है. जहां पर मेहमानों के लिए खाना और शादी का इंतजाम किया गया है. वहां खाली पड़े ग्राउंड में ढेर सारी गंदगी और गोबर का इकट्ठा है. जिसकी वजह से बदबू और मच्छर मंडराते रहा है.

नुकुस के चाचा अफजल का कहना है कि कई बार शिकायतें की, लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं निकला. अब मजबूरन हमारी भतीजी ने योगी जी के टि्वटर हैंडल पर जाकर अपनी बात लिखते हुए उन्हें आमंत्रण दिया है. उम्मीद है कि प्रशासन इस पर ध्यान देगा.

error: Content is protected !!