ऑनलाइन टास्क देकर युवक को लगाई 13.5 लाख का चूना…

गुडग़ांव। साइबर थाना ईस्ट एरिया में जालसाजों ने ऑनलाइन टास्क देकर युवक को 13.5 लाख रुपये की चपत लगा दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुशांत लोक फेज-1 के रहने वाले पुनीत चंडेल ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने संपर्क करके ऑनलाइन टास्क देने की बात कही। उसने ऑनलाइन रिव्यू करने की बात कही और टेलीग्राम के जरिए एक लिंक भेजा। इस लिंक के जरिए उन्हें टास्क देकर निवेश करने के लिए कहा गया।

आरोप है कि शुरूआत में तो उनके द्वारा निवेश किए गए रुपयों को प्रॉफिट के साथ रिफंड कर दिया गया। लेकिन, बाद में उनसे लगातार रुपए निवेश कराए जाने लगे और बहाने बनाकर उनसे रुपए निवेश करने के लिए कहा जाने लगा। झांसे में आकर उन्होंने करीब साढ़े 13 लाख रुपए निवेश कर दिए। लेकिन इसके बावजूद भी उसके रुपये रिफंड करने की बजाया और रुपये निवेश करने की मांग की गई। जिस पर उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी। साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!