शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने भारत भ्रमण, साइकिल से निकला युवक

सुकमा। जिले के दोरनापाल का रहने वाला युवक साइकिल से भारत भ्रमण पर निकला है। सबसे पहले शिरडी, अयोध्या, उज्जैन में महाकाल, केदारनाथ होते हुए फिर वैष्णो देवी जाएगा। देश के कुल पांच धामों के दर्शन करेगा। इस साइकिल यात्रा का मकसद नक्सल घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देना है।

युवक का नाम जय मंडल है जो सुकमा जिले के दोरनापाल का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, जय मंडल पिछले कई दिनों से भारत भ्रमण करने की योजना बना रहा था। वहीं इसकी शुरुआत नए साल से करने की प्लानिंग थी। आज 10 जनवरी की सुबह इसने अपनी यात्रा शुरू की है। देश के कुल 5 धामों तक पहुंचने के लिए और इस यात्रा को पूरा करने में करीब 1 महीने से ज्यादा का वक्त लगेगा।

युवक की साइकिल से भारत भ्रमण की यात्रा शुरू करने के वक्त दोरनापाल के भारी संख्या में लोग भी मौजूद थे। जिन्होंने यात्रा सफल हो इसके लिए शुभकामनाएं दीं। युवक का कहना है कि बस्तर अशांत है, नक्सल घटनाओं में कई जवान शहीद हुए हैं। इन शहीदों को श्रद्धांजलि देने और बस्तर में शांति की कामना लेकर ही 5 धामों की यात्रा पर निकला है।

error: Content is protected !!