इंदौर। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के बेटे को दुष्कर्म के मामले में अरेस्ट करने और राहत देने के नाम पर फर्जी नंबर से एक कॉल आया। कॉल के माध्यम से ₹35000 की डिमांड की गई। पूरे मामले में डॉक्टर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर साइबर के टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर भी शिकायत की। जिसके बाद तुरंत पुलिस ने मोर्चा संभाला और कार्रवाई को अंजाम दिया।
एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने मामले में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर द्वारा साइबर सेल के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया गया। जिसके बाद तुरंत शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर के बेटे को एक कॉल आया था बेटे को रेप केस में अरेस्ट किया गया है और 35000 रुपए की मांग कर केस से बाहर करने की बात कही। इसके बाद पीड़ित ने 1930 साइबर सेल के हेल्प नंबर पर भी शिकायत की। पूरे मामले में जब नंबर की जांच की गई तो नंबर पाकिस्तान का निकला है और उसकी भी जांच की जा रही है।