चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के  मार्गदर्शन पर अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में  अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है इसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत आज एक युवक गौरव पथ बसंतपुर रोड पर हाथ में धारदार चाकू रखकर आने जाने वाले आम जनता को डरा धमका रहा है, कि सूचना पर मौके पर पहुॅचकर आरोपी बादल सिन्हा पिता बाल किशन सिन्हा निवासी चौखडियापारा को घेराबंदी कर पकड कर आरोपी के कब्जे से लोहे का पट्टीनुमा धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सउनि. गोवर्धन देशमुख, आरक्षक मोहसीन खान सराहनीय भूमिका रही।
error: Content is protected !!