राजनांदगांव। हिस्ट्रीशीटर, गुण्डे बदमाशों और आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा के नेतृत्व में बीते 6 अप्रैल को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि जैतखंभ कौरिनभाठा के पास एक युवक अपने हाथ में लोहे का धारदार हथियार रखकर आने जाने वाले लोगो को दिखाकर डरा धमका रहा है, कि सूचना पर पुलिस टीम पहुंचकर घेराबंदी कर तत्काल पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम बिज्जू उर्फ बाल गोविंद साहू पिता साहू उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं0 44 कौरिनभाठा थाना बसंतपुर जिला का रहने वाला बताया। आरोपी के कृत्य से थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 152/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के कब्जे से लोहे का धारदार हथियार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा, सहा0 उप निरीक्षक इब्राहिम खान, आरक्षक कमल यादव, देवेन्द्र पाल की भूमिका सराहनीय रही।