चोरी का मोबाईल बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे युवक गिरफ्तार

2 नग एप्पल कम्पनी व 1 नग ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन जप्त

राजनांदगांव। मामला डोंगरगढ़ थाने का है। प्रार्थी – जसराज सिंह पिता सतबीर सिंह निवासी कालकापारा सेंटर पाईट लॉज का संचालक एवं राजेश शेण्डे पिता जीवनदास शेण्डे, शेण्डे लॉज का संचालक दोनो 26 जून को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की सेंटर पाईट लॉज आफिस कैबिन के अंदर से किसी अज्ञात चोर के द्वारा 19 जून की शाम 01 नग एप्पल कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती 30000/रू व नगदी रकम 1000/रू एवं शेण्डे लॉज कैबिन में रखे 01 नग एप्पल कम्पनी व 01 नग ओप्पो कम्पनी मोबाईल फोन कीमती 40000/रू जुमला कीमती 71000 /रू को चोरी कर ले गया है। प्रार्थियो के रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 397/23, 398/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़  प्रभात पटेल को घटना की सूचना तत्काल दी गयी वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन पर निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के द्वारा चोरी की घटना को चैलेंज के रूप में लेते अज्ञात आरोपी की पता साजी हेतु अलग-अलग पुलिस टीम बनाई गई, क्षेत्रीय स्तर पर सूचना एकत्रित करने हेतु रवाना किया गया। दौरान जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की 01 व्यक्ति रेल्वे स्टेशन चौक पर संदिग्ध अवस्था में औने-पौने भाव पर मोबाईल भेजने के फिराख में घुम रहे है, सूचना तस्दीक हेतु बिना विलंब किये टीम रवाना कर घेराबंदी कर संदेहियों को पकडकर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया है। जिसे सख्ती से पूछताछ करने पर मंदिर दर्शन करने के बहाने होटल में रूक कर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कराते हुये 02 नग एप्पल कम्पनी व 01 नग ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन व 1000/रू को विधिवत जप्त कराये है। आरोपी के विरूध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आरोपी को आज 26 जून को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका- सउनि अशोक साहू, सउनि तुलाराम बांक, प्र.आर. महादेव साहू, लक्ष्मी ठाकुर, आर0 वीर बहादुर, चमन साहू, मिलाप बरेठ, प्रमोद करियारे, रोहित सिंह, की विशेष भूमिका रहा है।

error: Content is protected !!