
डोंगरगढ़। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, आतदन बदमाशों शराब कोचियों, सटोरियों, होटल/ढाबा पर नजर रख रही है एवं लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिला की शेण्डे लाज के पास आरोपी नागेश्वर उइके पिता पुनीत उइके उम्र 20 साल निवासी ठेठवार पारा वार्ड नबर- 12 डोंगरगढ़ अवैध रूप से नशीली टेबलेट रखने की सूचना पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकड़कर तलाशी ली अपने कमर में बांधकर रखे काला रंग की पोच के अंदर NITRAZOHM-10 TABLETS कुल 10 पत्ता 09 पत्ता मे 10-10 नग टेबलेट एव 01 पत्ता में 07 टेबलेट कुल 97 नग नशीली टेबलेट कीमती लगभग 436 रूपये एंव 200/-रू नगदी रकम कुल रकम- 636 रूपये जप्त कर धारा- 21(ख) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

