युवा कांग्रेस ने फिजिकल डिस्टेंसिंग की मार्किंग कर जनता को किया सतर्क 

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मा. हफीज खान जी ने किया मार्किंग का शुभारंभ

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी के निर्देशानुसार, महापौर हेमा देशमुख जी के सहयोग से राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जारहे सात दिवसीय कोरोना जागरूकता महाभियान के चौथे दिन, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सीटिंग एरिया में फिजिकल डिस्टेंसिंग की मार्किंग कर लोंगो को सोसल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने के लिये जागरूक किया

फिजिकल डिस्टेंस मार्किंग का शुभारंभ छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान के द्वारा रेलवे स्टेशन टिकट घर के वेटिंग एरिया में फिजिकल डिस्टेंसिंग की मार्किंग कर किया गया

हफीज खान ने बताया की रेलवे स्टेशन में रोज भारी तादाद में आम जनता का आना जाना होता है इस बात को ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस द्वारा फिजिकल डिस्टेंस के लिए बैठने की जगह पर मार्किंग कर दूरी रखने की सलाह दी गई और आगामी खतरे से जनता को सावधान रहने सैनिटाईजर,मास्क का उपयोग एवं वैक्सीनेशन करने के लिए प्रेरित किया गया हम युवा कांग्रेस की पूरी टीम को इस प्रशंसनीय कार्य के लिये शुभकामनाएं देते है

अभियान का अगुवाई कर रहें युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानव देशमुख ने बताया कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में बैठने के जो जो स्थल है वहां फिजिकल डिस्टेंस की मार्किंग की गई, तीन व्यक्तियों के बैठने वाले बेंच में बीच वाले जगह को क्रॉस बनाकर मार्क कर बैठना निषेध किया गया ताकि फिजिकल डिस्टेंस बना रहे और हम सब कोरोनावायरस से बच सकें

कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में कांग्रेस उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली पार्षद मधुकर बंजारे, विनय झा, अवधेश प्रजापति, सिद्धार्थ डोंगरे , शरद पटेल, अरविंद वर्मा सम्मिलित थे

साथ ही युवा कांग्रेस से जिला महासचिव सत्यम सिंह, संयुक्त महासचिव नितेश अग्रवाल, जिला संयोजक प्रतीक अग्रवाल , अभिमन्यु मिश्रा,जिला सचिव किशन सिन्हा,सचिव मनोज सोनी, महासचिव आफ़ताब अहमद, शानू मैंडी,विधानसभा संयोजक सोहेल शेख एनएसयूआई से जिला सचिव दिव्यंश चौरडिया , शिशिर सिन्हा ,विधानसभा माहसचिव कुनाल साहू, सचिव पीयूष सिंह राजपूत, सचिव झंकार निर्मलकर ,उत्तर ब्लॉक महामंत्री शादाबअली, कारण जोशी, सचिन यादव आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकल का पालन करते हुए उपस्थित थे .

error: Content is protected !!