राजनांदगांव। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपुत एंव थाना स्टाफ द्वारा लगातार असामाजिक, संदिग्धों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज बीते कल 14 मार्च रात्रि गस्त चेक पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर रात्रि करीब 01ः45 बजे घटना स्थल अम्बेडकर भवन के पीछे जाली खाता मैंदान तुलसीपुर एक व्यक्ति लाल रंग के वाहन में संदिग्ध अवस्था में व अपने पास हथियार रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मौका पर पहुचकर एक व्यक्ति को पकडे नाम पता पूछने पर अपना नाम शुभम मिश्रा पिता मेघिस मिश्रा उम्र 26 साल निवासी ब्राम्हण पारा वार्ड नं0 58 आजाद चौक रायपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से1 नग लोहे का पिस्टल 1 नग पीतल का जिंदा कारतुस व लाल रंग का ज्यूपिटर वाहन क्रंमाक सी0जी0 04 एच0एल0 6084 मिला। पिस्टल रखने के संबध में कोई कागजात पेश नही किया अवैध रूप से पिस्टल व कारतुस रखना पाये जाने से मौके पर गवाहो के समक्ष जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत पाये जाने से अपराध क्रंमाक 204/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मंशा अनुरूप कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वो के विरूद्व लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक भोला सिंह राजपुत सउनि0 शत्रुहन टण्डन, पी0सी0आर0 -1, चीता स्कवाड, थाना कोतवाली स्टाफ की सहरानीय भूमिका रही।