जेलेंस्की बोले- ओडेसा में बमबारी की तैयारी में रूस; इरपेन में 3 की मौत

Russia-Ukraine War Live Updates: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी सांसदों के साथ बातचीत के दौरान दावा किया कि रूसी बल यूक्रेन के दो परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर चुके हैं और वे तीसरे संयंत्र की ओर बढ़ रहे हैं. रूस की तरफ से लगातार हमले जारी है. सीमा से सटे कई शहरों पर रूस ने कब्जा कर लिया है. जबकि उसकी सेना लगातार आगे बढ़ रही है. व्‍लादिमीर पुतिन ने रूसी विमानन कंपनी एयरोफ्लोट के फ्लाइट अटेंडेंट के साथ हुई मुलाकात में कहा लगाए जा रहे प्रतिबंध युद्ध की घोषणा के समान हैं.

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War ) के बीच जंग को अब 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन अभी तक इसके खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं.रूस की तरफ से लगातार हमले जारी है. दावा किया जा रहा है कि इस लड़ाई के चलते 12 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़ कर भाग चुके हैं. सीमा से सटे कई शहरों पर रूस ने कब्जा कर लिया है. जबकि उसकी सेना लगातार आगे बढ़ रही है.

 

error: Content is protected !!