ऑपरेशन मुस्कान के तहत 44 गुम इंसान को किया गया बरामद

राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत गुम/अपहृत (बालक/बालिकाओं) एवं गुम इंशान की खोजबीन कर बरामद करने एवं आरोपियों के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों  त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना बसंतपुर के 01 प्रकरण में प्राथिया रिपोर्ट दर्ज करायी इसकी नाबालिक पुत्री घर से गार्डन जा रही हूॅ, कहकर निकली है, जो अब तक घर वापस नही आयी है। पतासाजी के दौरान कोटा (राजस्थान) रेल्वे स्टेशन पर मिलने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना बसंतपुर से टीम रवाना किया गया। कोटा (राजस्थान) में अपहृत को थाना वापस लाया जाकर अपहृता को उनकी माता जी को सुपुर्द किया गया। थाना गैंदाटोला के 01 के प्रकरण में गुम बालिका को  को हैदाबाद (तेलंगाना) से दस्तायाब किया गया। ओपी मोहारा के 01 प्रकरण में गुम नाबालिक बालिका की कायमी दिनांक से लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश दौरान मुखबीर की सूचना पर जबलपुर (मध्य प्रदेश) से बरामद किया गया है। अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन लेख कराने पर आरोपी सागर मानिकपुरी उर्फ स्वरूप दास निवासी सनडोंगरी थाना कबीरनगर जिला रायपुर के द्वारा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म के आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया। विगत 01 माह में ऑपरेशन मुस्कान के तहत् 04 बालक एवं 21 बालिक कुल 25 अपहृत नाबालिकों को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। राजनांदगांव पुलिस ने तलाश कर उनके माता-पिता को सुपुर्द किया तो उनके मुरझाए चेहरे फिर से खिल उठे। जिले में ऑपरेशन मुस्कान जारी है। इसी प्रकार राजनांदगांव जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों पर विशेष रूचि लेकर 12 महिला एवं 07 पुरूष कुल 19 गुम इंशान को अलग-अलग राज्य एवं छ.ग के विभिन्न जिलों में जाकर बराबमद कर उनके परिजनों को सौपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!