दुनियाभर में WhatsApp की करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी है क्यों कि, आज हम आपको इसके 5 खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जल्द ही दस्तक देने वाले हैं. इसमें ईमेल वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा, जिसके बाद यूजर्स को फोन नंबर पर आने वाले OTP की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा सर्च में कैलेंडर का ऑप्शन और इसके अलावा मल्टी अकाउंट लॉगइन का फीचर होगा. आइए पांचों फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo द्वारा इन फीचर्स की जानकारी पहले ही शेयर की जा चुकी है. इतना ही नहीं, ये अपकमिंग फीचर्स कैसे काम करेंगे उसके बारे में भी बताया है. आइए इन फीचर्स के बारे में एक-एक करके जानते हैं.
एक फोन में चलेंगे दो WhatsApp
अगर आपके स्मार्टफोन में डुअल सिम हैं और दोनों ही सिम पर वॉट्सऐप चलाना है तो पहले क्लोन ऐप का इस्तेमाल करके ऐसा करते थे. अब कंपनी एक नया फीचर ला रही है, जिसके बाद एक ही ऐप में दो वॉटसऐप नंबर के अकाउंट इस्तेमाल किए जा सकेंगे. इसकी जानकारी मेटा ने अपने ब्लॉगपोस्ट में दे चुका है.
फोन नंबर के बिना चलेगा WhatsApp
ईमेल लॉगइन ऑप्शन आने के बाद आपके मन में ये सवाल उठ रहे होंगे कि क्या अब मोबाइल नंबर से बेस्ड लॉगइन ऑप्शन खत्म हो जाएगा. ऐसा बिल्कुल नहीं है. मोबाइल नंबर बेस्ड लॉगिन का ऑप्शन खत्म नहीं होगा. कंपनी अपने यूजर्स को वॉट्सऐप लॉगिन का एक दूसरा ऑप्शन दे रही है. गौरतलब है कि जब से वॉट्सऐप आया है यूजर्स के पास सिर्फ मोबाइल नंबर से लॉगिन करने का एक मात्र ऑप्शन मौजूद है. ऐसे में जो यूजर्स अगर मोबाईल नंबर से लॉगिन नहीं करना चाहते हैं तो वे ईमेल के जरिए लॉगइन कर सकते हैं.
ई-मेल से कर पाएंगे वेरिफिकेशन
दरअसल वॉट्सऐप की ओर से ई-मेल वेरिफिकेशन की सुविधा शुरू कर दी है. ऐसे में अगर आपके मोबाइल में बैटरी या फिर नेटवर्क नहीं है, तो उस दौरान आप अपने ई-मेल वेरिफिकेशन के जरिए वॉट्सऐप लॉगिन कर पाएंगे. इस साल अगस्त में वॉट्सऐप की तरफ से ई-मेल बेस्ड यूजर वेरिफिकेशन सिस्टम फीचर शुरू किया गया था.
सर्च में होगा कैलंडर ऑप्शन
व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म में जल्द ही एक नई सुविधा लॉन्च की जा रही है. इस सुविधा के तहत, यूजर्स को सर्च करते समय कैलेंडर की तरह दिखाई देगा. इसे उपयोगकर्ता अपनी पुरानी फाइल्स को आसानी से खोज सकेंगे. उपयोगकर्ता इसमें चयनित तिथियों को चुन सकते हैं और फिर उन्हें सर्च कर सकते हैं. इस सुविधा को बीटा वर्जन V2.2348.50 में शामिल किया गया है.
मिलेगा अल्टरनेटिव प्रोफाइल का ऑप्शन
WhatsApp में जल्द ही प्राइवेसी के मद्देनजर एक नया फीचर दस्तक देने वाला है. इस फीचर का नाम Alternate Profile Privacy Feature है. ऐसे में जिन लोगों के पास आपका नंबर सेव नहीं है, उनके साथ अल्टरनेटिव प्रोफाइल शेयर कर सकेंगे. अल्टरनेटिव प्रोफाइल में नाम, फोटो और अन्य डिटेल्स को चेंज किया जा सकता है.
Original Quality में फोटो शेयर कर सकते हैं
WhatsApp एक नई सुविधा पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से उपयोगकर्ता अपने वीडियो, फोटो, और दस्तावेज़ को मूल गुणवत्ता में भेज सकेंगे. इस जानकारी को WAbetainfo ने भी साझा किया है.