डोंगरगांव नगर में संगठन का आक्रामक प्रदर्शन, केंद्र की किसान विरोधी नीतियों को कोसा
राजनांदगांव। जिला किसान कांग्रेस के नेताओं ने डोंगरगांव नगर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। कृषि उपकरणों, दवाईयों और बीज में जीएसटी थोपे जाने के अलावा किसान सम्मान निधि की कृषकों से वसूली को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए किसान नेताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। नगर के बस स्टैंड में पंडाल लगाकर नेताओं ने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की।
जिला किसान कांग्रेस की ओर से कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा फसलों के बीज, दवाईयों व कृषि उपयोगी उपकरण-यंत्रों व वाहनों पर लागू वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बेतहाशा वृद्धि की गई है। अन्न के उत्पादन के लिए उपयोग में लाई जाने वाली बीजों पर 12 प्रतिशत, कृषि दवाईयों पर 18 प्रतिशत, कृषि यंत्रों पर 28 प्रतिशत, खेत जोतने के काम आने वाली ट्रेक्टर पर 28 प्रतिशत लगने वाले जीएसटी को खत्म करने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही किसानों को अपात्र करार देकर किसान सम्मान निधि से प्राप्त अनुदान की वसूली किए जाने का भी जिला किसान कांग्रेस ने विरोध किया। यहां जुटे नेताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें किसान विरोधी करार दिया। आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शनकारियों ने पीएम का पुतला भी फूंक दिया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर जिला किसान कांग्रेस ने कृषि क्षेत्र में जीएसटी खत्म करने और किसान सम्मान निधि के अनुदान की वसूली पर रोक लगाने की मांग की है।
जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि – केंद्र सरकार किसान विरोधी फैसले ले रही है। उपकरणों पर बढ़ा हुआ जीएसटी दर लागू किए जाने से कीमती इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी कि वह किसान उसे खरीदने का सामर्थ्य नहीं जुटा पाएंगे। इससे देश के किसान पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। इसी तरह किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की अनुदान दिया जाता है। इस निधि से प्राप्त राशि का उपयोग किसान अपने परिवार की जिम्मेदारियों और खेती-किसानी में करते हैं। अब सरकार ने अनुदान की वसूली का आदेश जारी किया है। एक गरीब किसान के लिए ये असंभव है कि वे इस राशि को लौटा सके। प्रशासनिक तंत्र और अन्य त्रुटियों का खामियाजा किसानों को भुगतने मजबूर किया जा रहा है। इससे उस पर आर्थिक दबाव भी बढ़ रहा है और इसका असर किसानों के परिवारों पर पड़ रहा है।
इस प्रदर्शन में जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू के साथ भारत यात्री क्रांति बंजारे, वरिष्ठ कांग्रेसी देसराज जैन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या साहू, उपाध्यक्ष वीरेंद्र बोरकर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बलीराम साहू, मंडी अध्यक्ष गणेश साहू, पार्षद श्रीमती रत्ना बोरकर, प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री महेंद्र वैष्णव, ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र साहू, किसान जिला कांग्रेस के महामंत्री रोहित सोनकर, कमल दास वैष्णव, जनपद सदस्य मोहनीष साहू, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगांव चुम्मन साहू, लालबहादुर नगर ब्लॉक अध्यक्ष देवलाल साहू, ब्लॉक किसान कांग्रेस कुमर्दा अध्यक्ष गिरधारी साहू, ब्लॉक किसान कांग्रेस डोगरगढ़ जयचंद ठाकुर, किसान कांग्रेस जिला महामंत्री राजेंद्र साहू, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम साहू, सेक्टर प्रभारी कमलेश साहू, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गिरीश सोनवानी, रेवाराम साहू, पूर्व जनपद सदस्य डेरहाराम साहू, रामभरोसा साहू, कृतलाल साहू, जोन प्रभारी नीलम गोस्वामी, कुंभ जोशी, किशोर बनाफर, ब्लॉक महामंत्री हेमंत साहू, छबील खिलाड़ी, पूनम साहू, तुलेश्वर साहू, डीहू राम, मुकेश साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।