Nifty ने बनाया इतिहास, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

Share Market: शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार लगातार अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नए हाई बना रहा है. अब निफ्टी ने आज फिर से इतिहास बना दिया है और निफ्टी की ओर से आज फिर से ऑल टाइम हाई लगाया गया है. हालांकि ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या निवेशकों को निफ्टी के ऑल टाइम हाई पर प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए या नहीं? आइए जानते हैं…

शेयर मार्केट

निफ्टी ने आज फिर से ऑल टाइम हाई लगाया है. 12 बजे तक निफ्टी ने 20167.65 का ऑल टाइम हाई लगाया है. इसके साथ ही सेंसेक्स ने भी अपना ऑल टाइम हाई लगाया है. 12 बजे तक सेंसेक्स ने आज 67771.05 का ऑल टाइम हाई लगाया है. दोनों सूचकांकों के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने से बाजार में खुशी का माहौल है. हालांकि, बाजार की ऊंचाइयां अक्सर म्यूचुअल फंड निवेशकों को इस दुविधा में छोड़ देती हैं कि क्या लाभ कमाया जाए या अपना निवेश जारी रखा जाए. ऐसे में यहां कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में…

इसका रखें ध्यान
फंड्सइंडिया की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि बाजार की ऊंचाई पर मुनाफावसूली ‘Buy and Hold’ रणनीति की तुलना में लंबे समय में खराब प्रदर्शन करती है. इसलिए म्यूचुअल फंड निवेशकों को कभी भी कंपाउंडिंग में बाधा नहीं डालनी चाहिए. रिपोर्ट में 10 साल की अवधि में लाभ बुकिंग और ‘Buy and Hold’ रणनीतियों के वार्षिक प्रदर्शन का विश्लेषण किया गया है. यह दर्शाता है कि 10 साल की अवधि में अब तक के उच्चतम स्तर पर मुनाफावसूली की तुलना में Buy and Hold बेहतर काम करते हैं.

कर सकते हैं होल्ड
रिपोर्ट के मुताबिक Buy and Hold निवेशक वह होता है जो इक्विटी में निवेश करता है और पूरी अवधि के लिए उसे अपने पास रखता है. वहीं ऑल-टाइम हाई पर प्रॉफिट बुकिंग करने वाले और Buy and Hold करने वाले निवेशकों में काफी अंतर देखने को मिला है. इनमें ज्यादा रिटर्न Buy करके 10 साल तक Hold करने वाले को ज्यादा मिला है. ऐसे में ऑल टाइम हाई पर अच्छे निवेश को होल्ड किया जा सकता है.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. dainikpahuna.com किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

error: Content is protected !!