WhatsApp पर बनाना चाहते हैं Channels तो ये तरीका आएगा काम, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

टेक डेस्क। वॉट्सऐप के दुनिया भर में लाखों यूजर्स है, जो अलग-अलग कारणों से इसका इस्तेमाल करते हैं। जहां कुछ अपनी फैमिली और दोस्तों से जुड़े रहने में इसकी मदद करती है। वहीं दूसरी तरफ हम अपने बेसिक कामों जैसे ट्रेन टिकट को बुक करना है और अन्य चीजों के लिए करते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
वॉट्सऐप ने हाल ही में भारत में अपने चैनल फीचर को लॉन्च करने की बात कही है। मेटा का मैसेंजिंग ऐप यानी वॉट्सऐप दुनिया भर के लगभग 150 से अधिक देशों में अपनी नई चैनल सुविधा को पेश किया है। ये सुविधा ऑग्रेनाइजेशन, स्पोर्ट्स टीम्स, ऑर्टिस्ट की तरफ से अपने फॉलोवर्स को सभी निजी अपडेट से अवगत कराएगी।

वॉट्सऐप चैनल में क्या है खास

डायरेक्टरी की तरह करता है काम

यह फीचर यूजर्स को उन चैनल्स को ढूंढने में मदद करती है, जो पहले ही उनकी जरूरत और देश के हिसाब से फिल्टर किए गए हैं। इसके अलावा आप ऐसे चैनल भी देख सकते हैं जो फेमस और काफी एक्टिव और साथ ही साथ नए भी है।

रिएक्शन देने में करेंगे मदद

यूजर रिएक्शन करने और सभी रिएक्शन की गिनती करने के लिए इमोजी के साथ रिएक्शन दे सकते हैं। हालांकि, आपने जो भी इमोजी रिएक्शन दिया है, वह अन्य फॉलोअर्स को दिखाई नहीं देगी।

चैट को फॉरवर्ड करना

हर बार जब आप किसी अपडेट को चैट या ग्रुप में फॉरवर्ड करते हैं, तो आपको इसमें एक लिंक सोर्सिंग चैनल पेश किया जाएगा, ताकि लोग चैनल डिटेल्स के बारे में जान सकें और आपका फॉलो कर सकें।

जानें कैसे बना सकेंगे चैनल्स

  • अपको वॉट्सऐप वेब पर चैनल एक्सेस करने के लिए, बस चैनल आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप क्रिएट चैनल्स को चुनें और फिर कंटीन्यू पर क्लिक करके और ऑनस्क्रीन गाइड को फॉलो करें।
  • अब चैनल सेटअप पूरा करने के लिए उसे एक नाम दें।
  • बता दें कि आपके पास डिटेल्स और आइकन के साथ अपने चैनल को तुरंत कस्टमाइज करने का ऑप्शन होता है
  • चैनल विवरण में अपने कुछ डिटेल को भरें।
  • अपने चैनल को अलग दिखाने के लिए आप अपने फोन या वेब से एक इमेज को चैनल आइकन पर जोड़ सकते हैं।
  • ऐसा करने के बाद आप ‘ क्रिएट चैनल’ पर क्लिक करें और आपका काम हो जाएगा।

error: Content is protected !!