इस बार 5 की जगह 6 दिन का होगा दिवाली, जानिए किस दिन होगी गोवर्धन पूजा

रायपुर। दीपावली कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाई जाती है. यह दीपोत्‍सव पर्व 5 दिन – धनतेरस, नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज का होता है. लेकिन इस वर्ष तिथियां बढ़ने के कारण दीपोत्‍सव पर्व 5 की बजाय 6 दिन का होगा.

धनतेरस 10 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी. वहीं मासिक शिवरात्रि 11 नवंबर को होगी. इसके अगले दिन 12 नवंबर की सुबह नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी. दरअसल 11 नवंबर की दोपहर 1:58 पर चतुर्दशी तिथि प्रारंभ होगी. इसके चलते 12 नवंबर की सुबह रूप चतुर्दशी का स्नान होगा. फिर 12 नवंबर की दोपहर 2:45 पर अमावस्या ति‍थि शुरू हो जाएगी. चूंकि दिवाली पर महालक्ष्‍मी पूजा रात में की जाती है इसलिए 12 नवंबर की रात को ही दिवाली मनाई जाएगी.

13 नवंबर को सोमवती अमावस्‍या का स्‍नान होगा. इसके बाद 14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा पर गोवर्धन पूजा व अन्नकूट पर्व मनाया जाएगा. फिर इसके अगले दिन 15 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा. इस तरह 10 नवंबर से शुरू हुआ दीपोत्‍सव पर्व 15 नवंबर तक मनाया जाएगा.

गोवर्धन पूजा एक दिन आगे बढ़ गई है. अमावस्या तिथि दो दिन होने से एक दिन बाद होगी गोवर्धन पूजा होगी. ऐसे में दिवाली के अगले दिन स्नानदान अमावस्या होगी और 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाएगा.

error: Content is protected !!