कांकेर। जिले के आमाबेड़ा इलाके में डीआरजी और बीएसएफ जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। वही इस एनकाउंटर के बाद सुरक्षित वापसी करने वाले जवानो का दावा है कि गोलीबारी में कई नक्सलियों को भी गोली लगी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पुलिस इस बार नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुँचाने में कामयाब हुई है।
खुद एसपी दिव्यांग पटेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है। दरअसल आमाबेड़ा क्षेत्र से डीआरजी और बीएसएफ जवानों की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त पर रवाना की गई थी,अमाबेड़ा के घने जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी, जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसके बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए है, एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त की गई है, अभी तक किसी नक्सली का शव बरामद नही हुआ है।