राजनांदगांव।बीते 12 नवंबर को सूचना मिला की पारीनाला इण्डियन पब्लिक स्कूल, सुरेश राईस मिल के पास एक अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 50-55 वर्ष का शव पड़ा है कि सूचना पर मौका पहुंचकर प्रार्थी रंजन दास साहू पिता इतवारी दास साहू उम्र 48 साल साकिन पारीनाला थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव की रिपोर्ट पर मौके पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। पंचनामा कार्यवाही। के दौरान परिजन श्रीमती दीपा गुरू पति दीपंकर गुरू द्वारा मृतक के शव को देखकर अपने अपन बड़े भाई सुरेश कुमार जोशी पिता स्व० मदन लाल जोशी उम्र 52 साल साकिन अरिहंत टावर मानव मंदिर चैक के पास राजनांदगांव के रूप में पहचान किया गया। नंबरी मर्ग क्र0 83/23 धारा 174 जा०फी कायम कर शव का पीएम कराया गया।
मर्ग जांच के दौरान बीते 24 नवंबर को ज्ञानचंद बाफना अरिहंत टॉवर राजनांदगांव द्वारा मर्ग से संबंधित शिकायत किया कि आटो चालक अफजल खान के माध्यम से एक टाइपशुदा और एक हाथ में लिखा पन्ना मिला है, जिसमे टाइपशुदा पन्ने को पढ़ने पर जेल भेजने का डर दिखाकर उद्दापन करने की नियत से लिखा प्रतीत हुआ। आटो चालक अफजल खान से पुछने पर बताया कि मुझे नितेश और उसके साथी ने लिफाफा देकर ज्ञानचंद बाफना के पास छोडने बोला था, नितेश ने पूछताछ में बताया कि उसे प्रेमेन्द्र निर्मलकर गुरूनानक चेक में मिला और बोला की एक बड़ा पाटऍ हाथ लगा थोड़ा रिस्क वाला काम है, साथ देगा तो तुझे भी हिस्सा मिलेगा। जिस पर मै उतावला होकर पुरी बात पुछा तो प्रेमेन्द्र ने बताया की प्रकाश गोलछा प्लान बनाया है कि ज्ञानचंद बाफना को फंसाना है। इसी प्लान के तहत बीते 21 नवंबर के दोपहर को ज्ञानचंद बाफना के नौकर सुरेश कुमार जोशी को मैं एवं मनीष खुटेल, दयाराम साहू एवं प्रकाश गोलछा मिलकर थम्सअप में जहर मिलाकर पिलाकर मार दिये है। जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्ग दर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली की टीम एवं प्रभारी सायबर सेल द्वारिका प्रसाद लाउने सायबर टीम के साथ संयुक्त टीम बनाकर घटना में संलिप्त व्यक्तियों की पतासाजी हेतू तत्काल आरोपी 1. दयाराम साहू पिता खेदू साहू उम्र 36 साल साकिन छछानपहरी थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अं० चौकी 2. मनीष खुटेल पिता रूपनाथ खुटेल उम्र 21 साल साकिन महरूम थाना डोगरगांव जिला राजनादगांव 3. नितेश सेन पिता मदन सेन उम्र 27 साल साकिन बैलापसरा गणेश मंदिर के पीछे वार्ड नं0 15 राजनांदगांव 4. प्रेमेन्द्र निर्मलकर पिता तिलक राम निर्मलकर उम्र 37 साल साकिन रानीतराई रोड थाना देवरी जिला बालोद ४०ग० को बीते 25 नवंबरको गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया, जो चारों आरोपी जिला जेल राजनांदगांव में निरूद्ध है।
प्रकरण के मुख्य आरोपी प्रकाश गोला जो सुरेश जोशी हत्या काण्ड का मास्टर माइंड हैं, जो घटना बाद फरार हो गया था। जिसे पकडने सायबर सेल राजनांदगांव व कोतवाली पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल राजनंदगांव के सयुक्त गठित टीम को गोदिया, नागपुर, महाराष्ट्र एवं दुर्ग, भिलाई, रायपुर की ओर रवाना किया गया था। गठित टीम द्वारा आरोपी प्रकाश गोलछा को मुखबीर की सूचना पर गोंदिया (महाराष्ट्र) में बेराबंदी कर हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया।
आरोपी प्रकाश गोलछा से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर करीबन 15 वर्ष पूर्व पार्रीनाला के पास स्थित इंडियन पब्लिक (आई. पी.एस) स्कूल में में सेकेट्री के पद पर पदस्थ था एवं ज्ञान चंद बाफना वहाँ पर अध्यक्ष के पद पर पदस्थ था। जिसके बाद कुछ विवाद के कारण मुझे यहाँ से हटा दिया गया था जहाँ मेरा पैसा भी लगा हुआ था। उसके बाद स्कूल 03-04 वर्ष चलने के बाद बंद हो गया था। करीबन 02 वर्ष पूर्व स्कूल के पूरे कैम्पस की बिक्री हो गई, परंतु मुझे मेरे हिस्से का पैसा नही दिया गया। वह स्कूल शान चंद बाफना 03-04 लोगों के साथ मिलकर खरीदा है। इसके अलावा करीबन ढाई साल पहले में सागर चितलांग्या से सत्यम विहार गंज लाईन में स्थित एक बंगले का 1 करोड़ 38 लाख में सौदा किया था और पूरी राशि भी सागर चितलाग्या को दे चुका था जिसकी जानकारी उसके पिता सूर्यकांत चितलांग्या को भी थी। राशि पटाने के बाद मैं पीदा एक्ट में सन् 2021 में जेल चला गया था। जेल से वापस आने के बाद जब मैं सागर को रजिस्ट्री के लिए बोला तो यह आनाकानी करने लगा एवं तुम जेल गए हो तुम्हें बंगला नहीं बेचेंगे बोलकर मुझे मेरा पैसा वापस कर दिए। जिस कारण मुझे ज्ञान चंद बाफना एवं सागर चिल्लांग्या से रंजिस थी जिनसे बदला लेना चाहता था। जिसके लिए मैने पेमेन्द्र निर्मलकर, मनीष खूंटैल एवं दयाराम साहू को हर महीने अच्छा पगार देने का लालच दिया एवं बताया कि सुरेश जोशी जो कि ज्ञानचंद याना का नौकर है उसे फार्म हाऊस लाकर उससे सुसाइड नोट लिखवाकर जहर देकर मार देंगे एवं उस सुसाइड नोट से ज्ञानचंद बाफना व सागर चितलांग्या को ब्लेक मेल करेंगे और पैसा यसूली करेंगे। जिस पर तीनों तैयार हो गए। प्लान के अनुसार पेमेन्द्र कीटनाशक लेकर अपने पास रख लिया। बीते 21 नवंबर को मैं पेमेन्द्र को फोन कर सुरेश जोशी को 02 बजे फार्म हाऊस लाने के लिए बोला। उसके बाद पेमेन्द्र मुझे फोन कर बताया कि सुरेश को फार्म हाऊस ले कर आ गया हूँ तो मैं अपनी स्विफ्ट वाहन क्र. सीजी 08 यू 9269 में मनीष खूंटेल एवं दयाराम साहू को लेकर पहुँचा। जिसके बाद में चाय मंगाया और सभी चाय पीये, चाय पीने के बाद सुरेश जोशी को में 02 एकड़ जमीन देने का लालच देकर उससे तीन सुसाइड नोट, कुछ स्टाम्प में लिखवाया और कुछ कोरे पन्ने में हस्ताक्षर करवाया था। जिसके बाद में दयाराम साहू से कोल्ड्रिग मंगाया और इन तीनों को समझाया कि इसे कोल्डिंग में जहर मिलाकर दे देना एवं पेमेन्द्र निर्मलकर, मनीष खुटेल, दयाराम साहू, और सुरेश जोशी को कमरे में बंद कर दिया। उसी दिनांक को रात्रि करीबन 07.30 बजे पेमेन्द्र निर्मलकर मुझे बताया कि सुरेश जोशी को प्लान के अनुसार मार दिए हैं उसके बाद मेरे कहने पर पेमेन्द्र सुरेश जोशी के मोबाईल से सागर चितलांग्या को फोन किया ताकि पुलिस को सागर चितलांग्या के ऊपर शक हो जाए। जिसके बाद में सुबह करीबन 04-05 बजे के आसपास अपनी उपरोक्त स्विफ्ट कार से फार्म हाऊस पहुँचा और डेड बॉडी को गाड़ी के पीछे वाले सीट में डाल दिए। मैं गाड़ी चला रहा था पेमेन्द्र निर्मलकर और दयाराम साहू आगे एक सीट में बैठे पीछे वाले सीट में सुरेश जोशी की डेड बॉडी के साथ मनीष खूंटेल बैठ गया। वहां से पार्रीनाला आईपीएस स्कूल रोड किनारे सुरेश जोशी के डेड बॉडी को छोड़ दिए मेरे कहे अनुसार सुरेश जोशी से ज्ञानचंद बाफना एवं उसके परिवार को फंसाने के लिए लिखवाया हुआ स्टाम्प में लिखा सुसाइड नोट को सुरेश जोशी के पेट के पिछले जेब में डाल दिया और सुरेश के मोबाईल को अपने पास रख लिया। मनीष और दयाराम को साईट में छोड़कर पैमेन्द्र को उसके गाँव में छोड़ दिया। दिनांक 24.11.2023 को सुबह 09 बजे के आसपास मैं पेमेन्द्र को लेकर और दुर्गा चौक स्थित कम्प्युटर दुकान में पेज टाईप करवाने के लिए भेजा और अपने निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स के पास पेमेन्द्र को भेजकर उस टाईप लेटर की फोटा कॉपी करवाया। जिसे पेमेन्द्र को किसी के माध्यम से ज्ञानचंद बाफना के पास पहुँचाने के लिए बोला। जब मेरे पास पुलिस का फोन आया एवं मनीष व दयाराम के बारे में पूछे तो मैं समझ गया कि कुछ गड़बड़ हो गई है और अपना मोबाईल बंद कर दिया अगले दिन दुर्ग से नागपुर चला गया। जहां से मैं भांदक जैन मंदिर गया दर्शन करने के बाद वापस नागपुर आ गया। नागपुर, भांदक, हैदराबाद आने जाने के दौरान सुरेश जोशी के सिम कार्ड को तोड़ कर रास्ते में कही फेंक दिया, मोबाईल फोन को अपने गमछा में लपेट कर सोमनी स्थित फार्म हाऊस के पास छिपा कर रखना एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट वाहन क्र. सीजी 08 यू 9269 को सोमनी के पास टेडेसरा तालाब पास खड़ी करना, सुरेश जोशी से लिखवाया हुआ तीन पन्ने में सुसाइड नोट, स्टाम्प पेपर व कोरे जिसमेसुरेश जोशी का हस्ताक्षर लिया था, उसे अपने गुरूनानक चौक स्थित ऑफिस में पेटी के अंदर रखना बताया।
आरोपी प्रकाश गोलछा पिता स्व. विजय लाल गोलछा उम्र 62 वर्ष निवासी शांति विजय अपार्टमेंट फेस 01 गंज चौक के पास थाना कोतवाली जिला राजनांदगॉव (छ0ग0) के कब्जे से पेश करने पर घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार, मोबाईल एवं मृतक का मोबाईल सुसाईड नोट्स को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध प्रर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
आरोपी प्रकाश गोलछा के विरूद्ध पूर्व में थाना कोतवाली में अप0क्र0 171 / 2010 धारा 120 बी, 406, 467, 468, 471, भादवि एवं अप0क्र0 155/2022 धारा 3, 45, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 दर्ज कर चालान किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू, रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रशांत अडल्क व उपनिरीक्षक तरुणा साहू रेलवे सुरक्षा बल राजनंदगांव, प्रभारी सायबर सेल सउनि0 द्वारिका प्रसाद लाउने, थाना कोतवाली से उप निरी0 रतन सिंह नेताम, पुष्पराज साहू, संजय बरेट, सउनि दरबारी तारम, प्र०आर० जी० सरिल, चंद्रेश सिन्हा, संदीप चैहान, आरक्षक रामखिलावन सिन्हा, अनिवाश झा, प्रख्यात जैन, प्रदीप जायसवाल, रूपेन्द्र वर्मा, रंजीत चैरसिया, चतुर दास भुवनेश्वर जायसी, बेनूराम नेताम तथा जिला सायबर सेल राजनांदगांव टीम के सर्जन संतोष सिंह, सउनि सुमन कर्ष, प्र0आर0 बसंत राव, अनित शुक्ला, आरक्षक मनीष वर्मा, अवध किशोर साहू, मनोज खुटे, दीपक जाटवर, हरिश ठाकुर, परिवेश वर्मा, आदित्य ठाकुर, हेमंत साहू, मनोज खुंटे अमित सोनी एवं थाना कोतवाली स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।