एक तो ठंड, उस पर लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कही-कहीं ओले भी बरसे

राजनांदगांव (पहुना)। शहर सहित जिले में लंबे समय बाद बीती रात से लगातार और तेज बरसात होने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक तो जाड़ा और उस पर से वर्षा इन दोनों से निबटना लोगों को कष्टप्रद लगने लगा है। अनुुमान है कि मौसम साफ होने के बाद ठंड और अधिक कष्टप्रद हो जायेगी, लोगों के लिये मौसम अभी से अस्वास्थ्यकर हो गया है। जिले के खैरागढ़ के उदयपुर सहित अनेक गावों में तो ओलों की बरसात होने के समाचार हैं।
बीती रातभर में तेेज हवाओं के साथ इतना पानी बरस गया है कि गलियों, सड़कों व खेतों में जल जमाव होने लगा है। आज सुबह से दोपहर तक भी रूक रूक कर वर्षा हो रही है। बहुत लोग घरों-प्रतिष्ठानों में कैद होकर रह गये है। बादल इतना अधिक है कि दोपहर को भी अंधेरा छा गया है। कई घरों-दुकानों के अंदर-बाहर और सड़कों में मोटर गाड़ियों के हेड लाइट-इंडीकेटर भी जलाकर चलने पड़ रहे हैं ताकि दुर्घटना की संभावना टल सकें। सड़कों-गलियों में फिसलन भी पैदा हो गई है। जाड़े और बारिश का एक साथ दंश झेल रहे लोग छाता तानकर बरसाती और गरम कपड़े पहन-ओढ़कर अलाव भी ताप रहे हैं। सर्द मौसम में बीती रात से हो रही यह बारिश से मानव ही नहीं पशु-पक्षियों को बीमार कर देने के लिये काफी है। वर्षा इतनी हो चुकी है कि खेती-बाड़ी यानी की सब्जी, अनाज, दलहन आदि की फसलों को कमोबेश नुकसान पहुंच सकता है। दोपहर सवा दो बजे समाचार लिखे जाने तक वर्षा सावन-भादो के जैसे ही फिर तेज हो गई इस बीच सूरज की थोड़ी लुका-छिपी भी देखी जा रही है।

error: Content is protected !!