स्टार रेसलर बजरंग पूनिया का बड़ा ऐलान, कहा- पीएम मोदी को लौटा रहे पद्मश्री अवॉर्ड…

दिल्ली. भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव के महज एक दिन बाद देश के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने एक लंबा-चौड़ा खत शेयर करते हुए कहा कि वह अपना पद्मश्री अवॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लौटा रहे हैं.

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) को नया अध्यक्ष गुरुवार को मिल गया. वाराणसी कुश्ती संघ के चीफ संजय सिंह ‘बबलू’ (Sanjay Singh) को ये बड़ी जिम्मेदारी मिली, जब उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 की गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर अनीता श्योरण को हराया. संजय सिंह को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) का करीबी माना जाता है. बता दें कि बृजभूषण शरण के खिलाफ कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटना पड़ा.

error: Content is protected !!