प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बुधवार को रायपुर स्थित एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान भाजपा की ओर से चलाए जा रहे “शक्ति वंदन” कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, सह संयोजक व भाजपा प्रदेश मंत्री किशोर महानंद और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि शक्ति वंदन कार्यक्रम समाज के उस वर्ग तक पहुंचने का अभियान है, जो लगातार सामाजिक कार्यों में जुड़कर लोगों की सहायता कर रहा है.
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, किशोर महानंद और शालिनी राजपूत ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तरुण चुग को प्रभारी बनाया गया है. छत्तीसगढ़ से सांसद डॉ. सरोज पांडेय राष्ट्रीय सदस्य हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और दिल्ली में कार्यक्रम की जिम्मेदारी भी दी गई है. छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और सह-संयोजक भाजपा प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक भावना बोहरा, प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक रंजना साहू, पूनम सोलंकी को बनाया गया है.
कार्यक्रम के तहत महिला स्व-सहायता समूह और एनजीओ सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिले में जिला महामंत्री को संयोजक और उनके साथ 15 लोगों की टीम तथा विधानसभा में 25 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. आगामी 8 और 9 फरवरी को जिलास्तरीय एनजीओ और महिला स्व-सहायता समूह का संवाद कार्यक्रम महिलाओं से संबंधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के बारे में जानकारी देना है.
शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत 8 फरवरी से पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें प्रदेशभर के महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं से सपंर्क कर उनका सम्मान किया जाएगा. भाजपा नेताओं ने बताया कि शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत 10 और 11 फरवरी को विधानसभास्तरीय शक्ति वंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा. इसमें सामाजिक कार्य में अहम भागीदारी करने वाले स्वयंसेवी संगठन और स्व-सहायता समूह की बहनों का सम्मान किया जाएगा. कार्यक्रम में कम-से-कम 1500 से 2000 संख्या निर्धारित की गई है. इस दौरान पम्पलेट वितरण भी किया जाएगा. 12 से 20 फरवरी तक ग्राम स्तर पर सम्पर्क अभियान के तहत स्व-सहायता समूह से मिलकर चाय पर चर्चा और पीएम मोदी की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. 22 या 23 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी एनजीओ और स्व-सहायता समूह को संबोधित करेंगे. मंडल स्तर पर एलईडी या प्रोजेक्टर या टीवी के माध्यम से सीदे प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है.