पन्ना। देश दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्व विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से एक और रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है। पन्ना टाइगर रिजर्व में मंडला गेट से अंदर जाते ही पर्यटकों भी इस नजारे को देख आश्चर्य चकित रह गए। डर और रोमांच के बीच इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि वनराज को देखकर एक तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए 20 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया और जब तक वनराज वहां से चले नहीं गए तब तक पेड़ पर ही चढ़ा रहा। जब वनराज वहां से चले गए तो तेंदुआ पलक झपकते ही पेड़ से उतर कर भाग गया। यह नजारा देख पर्यटक भी हैरान रह गए।
बता दें कि वर्ष 2008 में पन्ना टाइगर रिजर्व बाघविहीन हो चुका था जिसके बाद यहां पर बाघ पुनर्स्थापना कार्यक्रम शुरू किया गया। वर्तमान में एक सैकड़ा से भी अधिक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व में स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं। यही कारण है कि यहां देश के कोने-कोने के साथ-साथ विदेशों से भी लोग पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आ रहे हैं और बाघों की अटखेलिया देखकर रोमांचित हो रहे हैं। वहीं अब प्रतिदिन ही पन्ना टाइगर रिजर्व से रोमांचित करने वाले वीडियो सामने आ रहे है।