दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने CM केजरीवाल के साथ ही बीआरएस नेता के कविता (K Kavita) की न्यायिक हिरासत भी न्यायिक हिरासत भी 7 मई तक बढ़ा दी गई है।
बता दें कि CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज हनुमान जयंती पर सुबह मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की थी। सुनीता ने केजरीवाल के जल्द जेल से छूटनी की विनती की थी।
वहीं इंसुलिन को लेकर भी दिल्ली की राजनीति गर्म है। आज सुबह ही अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में इंसुलिन दी गई है। CM केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार हाई हो रहा था। उनका शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था। दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam) मामले में गिरफ्तारी के बाद पहली बार CM केजरीवाल को इंसुलिन दी गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Minister Saurabh Bhardwaj) ने ट्वीट कर कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर खुशखबरी मिली है। CM केजरीवाल को पहली बार जेल में इंसुलिन दी गई है।
बता दें कि इससे पहले तिहाड़ जेल में केजरीवाल को इंसुलिन न दिए जाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया था। पार्टी कार्यकर्ता तिहाड़ के बाहर इंसुलिन की खुराक लेकर जेल प्रशासन के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे। AAP नेताओं ने तिहाड़ जेल अधिकारियों से केजरीवाल को इंसुलिन उपलब्ध कराने को कहा था।