महाराष्ट्र बैंक में 20 लाख की धोखाधड़ी: फर्जी दस्तावेज लगाकर लिया लोन, ऐसे हुआ खुलासा

जबलपुर। जबलपुर में कुछ जालसाजों ने मिलकर बैंक को 20 लाख रुपए का चूना लगाया है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज के सहारे बैंक से 20 लाख रुपए का लोन निकाल लिया। मामले में ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

रअसल ईओडब्ल्यू को एक शिकायत मिली थी, जिसमें यह कहा गया था कि दो लोगों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज के सहारे बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 20 लाख रुपए का लोन निकाला है।  जांच में इस बात का पता चला है कि लोन निकालने वाले से लेकर गवाही देने वाले तक के कागजात पूरी तरीके से फर्जी है। यही नहीं लोन निकालने वालों का पता भी गलत दर्ज किया गया है।

ऐसे पकड़ में आया मामला 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर ने जब आडिट किया तो फर्जी लोन की कहानी सामने आ गई। जब मामले की जांच की गई तो पाया कि लोन के लिए लगाए गए दस्तावेजों समेत सभी कागजात भी नकली थे। जिसके जरिए बैंक से 20 लाख रुपए का लोन लिया गया था। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के तत्कालीन मैनेजर की शिकायत पर जबलपुर ईओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

वहीं मामले के मुख्य यानी लोन लेने वाले रोजी ढिमोले और ललित कुमार सोनी अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए ईओडब्ल्यू उन्हें तलाश कर रही है। मामला 2008 का है, जब नव आदर्श कालोनी में रहने वाले रोजी और ललित ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लोन लिया और गायब हो गए।

error: Content is protected !!