बीते दिन ऐसा रहा प्रदेश का मौसम
बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 39.6 डिग्री डोंगरगढ़ में और सबसे कम 23.5 डिग्री रायपुर में दर्ज किया गया. वहीं सुहेला में 70 मिमी, पेंड्रा में 60 मिमी, कवर्धा में 50 मिमी और रायपुर में 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आज सभी संभागों के जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना है. राजधानी रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर में बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में तेज आंधी और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बता दें प्रदेश में मानसून बस्तर संभाग के रास्ते आया और अब तक बस्तर में ही अधिक सक्रीय है. संभाग के कई इलाकों में बुधवार को तेज आंधी और बारिश हुई. वहीं बिलासपुर में भी पिछले 3 दिनों से बदली बारिश का मौसम बना हुआ है. सरगुजा संभाग के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.