मुंबई। जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों से कथित तौर पर जुड़े एक मामले के सिलसिले में एनआईए की छापेमारी पांच राज्यों में 22 जगहों पर चल रही है. इसके साथ ही छत्रपति संभाजीनगर और जालना में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों पर जम्मू-कश्मीर के एक आतंकी संगठन से जुड़ी संदिग्ध आतंकी गतिविधियों का आरोप है.
रिपोर्ट के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों से आतंकवाद के वित्तपोषण के साथ-साथ आतंकवादी समूहों से उनके संभावित संबंधों के बारे में पूछताछ की जा रही है. ये छापे भारत में आतंकवादी नेटवर्क को निशाना बनाने वाले व्यापक अभियान के हिस्से के रूप में किए जा रहे हैं.