कोरबा। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के गृहग्राम कोहड़िया गांव में रावण दहन के बाद जमकर बवाल हुआ, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि कोहड़िया गांव में ही रहने वाले दबंग युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक लात-डंडे, करछुल और मुक्के से एक-दूसरे की पिटाई कर रहे हैं. इस हिंसक झड़प में एक महिला सहित चार युवक घायल हो गए हैं. सभी के सिर पर गंभीर चोटें आई है. इस घटना के दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे लेकिन किसी ने भी उन्हें रोकने या पुलिस को सूचना देने की हिम्मत नहीं की. मारपीट की घटना होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
मारपीट करने वाले युवकों में कोहड़िया गांव निवासी सोनू पटेल, अभय निषाद, प्रीमेश देवांगन समेत अन्य लोग शामिल थे. जानकारी के अनुसार प्रीमेश देवांगन उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का भतीजा बताया जा रहा है.
इस मामले में मारपीट की शिकायत बरमपुर निवासी सूर्य प्रकाश पटेल ने सीएसईबी चौकी पुलिस में की है, जहां घायलों का मुलायजा करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
देखिये वीडियो-