घर के आंगन में आ धमका किंग कोबरा, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू…

कोरबा। कोरबा में एक घर से 13 फीट के विशालकाय कोबरा का रेस्क्यू किया गया है। जानकारी के मुताबिक कोरकोमा गांव के एक घर में किंग कोबरा नाम की प्रजाति के सांप की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को मिली थी। जिसके बाद वनमण्डलाधिकारी अरविंद पी एम के निर्देश पर उप वनमण्डलाधिकारी आशीष खेलवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

इसके बाद टीम ने सबसे पहले सांप को देखने जुटी भीड़ को दूर किया। फिर घर के आंगन पर बैठे किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया। कोबरा का रेस्क्यू हुक और बैग पद्धति से किया गया। विभाग ने सांप को जंगल में छोड़ा हैl मौके पर मौजूद नोवा नेचर टीम के अध्यक्ष एम सूरज ने बताया कि हम किंग कोबरा के संरक्षण के लिए पिछले कुछ सालों से काम कर रहे हैं।

अक्सर लोग इतना बड़ा सांप को देखकर डर जाते हैं। हम लोगों को इस दुर्लभ प्रजाति के सांप को बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूरे कोरबा में रिस्पॉन्स टीम तैयार की गई है।

error: Content is protected !!