आटो खड़ी करने के विवाद को लेकर चालक से मारपीट

बाप-बेटों के खिलाफ जुर्म कायम

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजमार्ग पर समीपस्थ ग्राम भानपुरी में बीती रात आटो रिक्शा खड़ी करने के विवाद के चलते उसके चालक की बाप-बेटों में मिलकर पिटाई कर दी। घटना में प्रार्थी और आरोपी गण उसी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने घटना के बाद चोटिल प्रार्थी का डॉक्टरी मुलाहिजा करा दिया है, जबकि आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को जांच-पूछताछ में लिया गया है। लालबाग थाना पुलिस से प्राप्त समाचार के अनुसार घटना 13 फरवरी की रात 8 बजे घटित हुई जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी 23 वर्षीय डेमन बंधे पिता रोहित बंधे ने आज लिखाई। रिपोर्ट के मुताबिक गांव में कल मंडई का आयोजन रखा गया था। डेमन अपने घर के पास रोज की तरह आटो खड़ी किया था तभी आरोपीगण धनसिंग पिता तुलसी राम सतनामी ने अपने पुत्रों हेमचंद, दिनेश और गोलू सतनामी के साथ एक राय होकर गाली गलौज करते व जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी। आरोपियों ने आने-जाने में परेशानी बताकर आटो रिक्शा वहां पर खड़ी करने से मना किया था। रिपोर्ट पर चारों आरोपियों के विरूद्ध अपराध संख्या 83/2022, धारा 294, 323, 506 और 34 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध कर प्रकरण को जांच-विवेचना में लिया गया है।
 

error: Content is protected !!