ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य शुभारंभ…

राजनांदगांव। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय  द्वारा ज्ञान मानसरोवर में आयोजित चार दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य शुभारंभ 23 फरवरी रविवार को हुआ । इस महोत्सव का उद्घाटन  विभिन्न वार्ड के पार्षदगण राजा माखीजा, सुरेंद्र साहू, सेवक राम उईके , श्रीमती श्रुति जैन, केवरा विजय राय पूर्व पार्षद गुरुमुख दास वाधवा महाकाल  भक्त राजू डागा इत्यादि उपस्थित तथा साथ ही सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर सभी अतिथियों ने 40 फीट ऊंचे विशाल शिवलिंग के साथ साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग झांकी का भी दर्शन लाभ लिया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने उपस्थित सभी अतिथियों को महाशिवरात्रि का बधाई देते हुए कहा कि परमात्मा शिव के अवतरण के याद में मनाया जाने वाला यह पर्व बहुत कल्याणकारी है । इस पर्व में हम परमात्मा शिव की साधना करके उनसे मनोवांछित फल प्राप्त कर सकते । यह महोत्सव नगर के भक्तजनों के लिए 26 तारीख महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!