घर बैठे पैसा कमाने का दिया झांसा, आठ लाख रुपये की हो गई ठगी…

दुर्ग। अज्ञात मोबाइल धारक ने पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर महिला से 7.98 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीडि़ता की शिकायत पर पुलगांव पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। रूपल जैन ऋषभ ग्रीन सिटी ओनिक्स पुलगांव के मोबाइल नंबर पर मीनल अय्यर नामक मोबाइल धारक ने पार्ट टाइम जॉब करने के नाम से मैसेज किया जिसमें प्रार्थिया से कहा गया कि वह हां लिखकर जवाब दे। जब पीडि़ता ने उसे हां का जवाब दिया तब उसे एक वीडियो भेज कर स्क्रीनशॉट करना बताया गया। इस कार्य के लिए पैसे भेजने भी मैसेज के माध्यम से बताए गए और अपने रिसेप्शनिस्ट से संपर्क करने के लिए कहा। जब प्रार्थिया ने लिंक के माध्यम से संपर्क किया तब उसके मोबाइल पर टेलीग्राम पर एक लिंक आया जिसमें एक कोड नंबर भेजा गया और पीडि़ता के बैंक अकाउंट की मांग की गई।
जब पीडि़ता ने अपने एसबीआई बैंक अकाउंट खाता के बारे में जानकारी दी, तब पीडि़ता के खाते में 120 रुपए जमा हुए और जल्दी टेलीग्राम ग्रुप से जोडऩे कहा गया। टेलीग्राम में जोडऩे पर क्रूड ग्रुप एवं फाइनेंशियल ऑफिसर ग्रुप में ज्वाइन करने पर ग्रुप में जुड़ी टास्क के तौर पर वीडियो के स्क्रीनशॉट मांगे। एक-दो टास्क पूरा करने पर पीडि़ता को 200 रुपए प्राप्त हुए। उसके अगले दिन उसे इन एस सी इंडिया आर्डर आया तथा लगभग 1300 रुपए की रकम प्रदान की गई तथा आगे 3000 से 3900 रुपए की रकम प्रदान किया जैसा ऑफर दिया जाने लगा।
12 टास्क पूरा करने के पश्चात पीडि़ता के मोबाइल नंबर में टास्क लगातार मिलते गये। 6 से 15 फरवरी तक अलग-अलग दिनांक पर उनके बताए अनुसार पीडि़ता ने एसबीआई खाता से 7,63,980 रुपए, यूनियन बैंक से 34,200 रुपए कुल 7,98,180 रुपए अलग-अलग के व्हाट्सएप के लिंक के माध्यम से अलग-अलग खाता धारकों को रकम भेज दी थी। बाद में अपने साथ ठगी होने का एहसास होने पर पीडि़ता ने मोबाइल धारक से अपने द्वारा दी गई रकम वापस मांगी तब मोबाइल धारक ने कहा कि 6 लाख रुपए और भेजो तब तुम्हें पुरानी रकम के साथ यह रकम भी वापस मिलेगी। अपने साथ हुई धोखाधड़ी की प्रार्थिया ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!