CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि राज्य में महतारी वंदन योजना के लिए 5 हजार 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इससे पहले इस योजना के लिए 3000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था।
बजट में छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। बजट में सरकार ने महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी सौगात दी है। बता दें कि महतारी वंदन योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ राज्य की करीब 70 लाख महिलाओं को मिलता है।
इस बार के बजट में सरकार ने महतारी वंदन योजना के लिए राशि में बंपर बढ़ोत्तरी की है। पिछली बार इस योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया था। इस बार महतारी वंदन योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य के विकास में महिलाओं का अहम योगदान है।
वर्किंग वूमेन के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार ने घोषणा की है कि प्रदेशभर में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्रदान करने के लिए 7 वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनाए जाएंगे. इस परियोजना के लिए 79 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.
सरकार की इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती आवास प्रदान करना होगा. साय सरकार द्वारा प्रस्तावित इन हॉस्टलों में सुरक्षा, स्वच्छता और आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर हॉस्टल बनाया जाएगा. इनमें 24×7 सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी समेत अन्य कई सुविधाएं हो सकती है.