भालू ने मचाया गांव में आतंक,वन विभाग ने किया रेस्क्यू, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस….

 शहडोल। शहडोल जिले के अमझोर वन परिक्षेत्र के ग्राम गंधिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मादा भालू अचानक ग्रामीण राम शरण के घर में घुस गई। शांत गांव की सुबह अचानक डर और सस्पेंस से भर गई। भालू को घर में देख परिजनों के होश उड़ गए और वे किसी तरह खुद को एक कमरे में बंद कर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

सावधानी और सूझबूझ के साथ रेस्क्यू

घर में घुसी भालू इधर-उधर दौड़ती रही और घर का सामान तहस-नहस करने लगी। इस भयावह दृश्य की जानकारी मिलते ही वन विभाग हरकत में आया। तुरंत ही अमझोर वन परिक्षेत्र के एसडीओ मुकुल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सूझबूझ के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत और सावधानी के बाद वन विभाग की टीम ने भालू को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

उस पर निगरानी बनाए हुए

पूरी प्रक्रिया बेहद रोमांचक रही, लेकिन वन विभाग की तत्परता और सूझबूझ से कोई जनहानि नहीं हुई। जैसे ही भालू को जंगल में छोड़ा गया, गांववालों ने राहत की गहरी सांस ली और वन विभाग का धन्यवाद किया। रोमांचक रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी यह भी दर्शाती है कि मानव और वन्यजीवों के बीच संतुलन बनाना कितना जरूरी है। अमझोर वन परिक्षेत्र के SDO मुकुल सिंह ने बताया कि भालू का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है, उस पर निगरानी बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!