छत्तीसगढ़ डायसिस कोर्ट व पास्ट्रेट कोर्ट के नए भवन का लोकार्पण कल

रायपुर। छत्तीसगढ़ डायसिस कोर्ट व पास्ट्रेट कोर्ट के नए भवन का लोकार्पण कल यानि 5 जून को शाम साढ़े पांच बजे किया जाएगा। छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप डॉ. सुषमा कुमार व सचिव नितिन लारेंस प्रार्थना के द्वारा इसका प्रारंभ करेंगे। इसी तरह बिशप कुमार, सचिव लारेंस व पर्यावरणविद संरक्षण प्रमुख नीलम सिंह सालेम स्कूल के नए विंग और विशाल स्टेज का भी लोकार्पण गुरुवार को शाम 6 बजे स्कूल परिसर में करेंगे। मंच का नामकरण अहिल्या देवी होलकर के नाम पर किया जाएगा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ी कलाकारों अप्पी राजा, राकेश शर्मा, निशा शर्मा, अब्दुल राज़िक द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। कार्क्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ डायसिस बोर्ड ऑफ एजुकेशन द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर सीएनआई के वरिष्ठ स्वर्गीय पादरी पॉल प्रियनाथ की आत्मशांति के लिये प्रार्थना की जाएगी। इस अवसर पर पादरी सुबोध कुमार, डायसिस के कोषाध्यक्ष जयदीप रॉबिंसन, पादरी असीम पी. विक्रम, पादरी शैलेष सालोमन, पादरी हेमंत तिमोथी, पादरी सुमेंदु अधिकारी, डायसिस कोर्ट अध्यक्ष पादरी सुनील कुमार, पादरी समीर फ़्रेंकलिन, पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल व सचिव परसिस सामुएल तथा मेंबर्स, डायसिस एक्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर, निशिता हंसा दास बिलासपुर, प्राचार्या सलेम स्कूल रूपिका लॉरेंस व वर्षा जॉर्ज भिलाई स्कूल भी शामिल होंगे।

error: Content is protected !!