मस्जिद में बैठक के दौरान भिड़े दो पक्ष, कई लोग आए चपेट में, जांच में जुटी पुलिस….

कटघोरा। जामा मस्जिद में पिछली रात विवाद के साथ दो पक्षों में मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। अंदर के साथ ही बाहर परिसर में भी हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत पुलिस के समक्ष की। मस्जिद में सोमवार की रात 9.30 बजे यह घटना हुई। मुस्लिम समाज के लोग यहां पहुंचे थे, जो नागपुर और दिल्ली मरकजी को फॉलो करते हैं। इस दौरान चर्चा करते वक्त किसी विषय पर मशविरे को लेकर यहां एकाएक विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।

इस पर एक युवक अपने स्थान से उठा और दूसरे व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे कई और लोग इसकी चपेट में आए। बाद में दूसरे पक्ष ने भी बीच बचाव कर मारपीट खत्म कराने का प्रयास किया। इस दौरान यहां माहौल तनाव पूर्ण हो गया।

पीड़ित पक्ष पहुंचा थाने

हालांकि कुछ लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए किसी तरह मामले को शांत कराने का प्रयास भी किया। इस बीच मारपीट के शिकार एक व्यक्ति अंदर से बाहर निकला, तब उसके साथ वहां भी मारपीट की गई। इसके बाद पीडित पक्ष के साथ ही दूसरा पक्ष में कटघोरा थाना पहुंच गया।

सीसीटीवी में कैद मारपीट की घटना

शिकायत पर कार्रवाई नगर के जामा मस्जिद में पिछली रात दो पक्षों में हुए विवाद की शिकायत मिली है। संबंधित पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और आगे जांच की जा रही है। -डीएन तिवारी, टीआई कटघोरा।

सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले युवक के साथ मारपीट

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले महीने भी मारपीट का मामला सामने आया था, जहां मुजगहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरियाकला स्थित रिद्धि-सिद्धि लोटस पार्क सोसाइटी में आधी रात को गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत पंकज कुमार सिंह के घर पर कुछ बदमाशों ने पहले पथराव किया, फिर घर में घुसकर उनकी जमकर पिटाई कर दी।

आरोप है कि बदमाश अमन डॉन गैंग के गुर्गे थे, जो नशे के लिए रुपये मांगने आए थे। जब युवक ने रुपये देने से इनकार किया, तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। बाद में घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया गया था।

error: Content is protected !!