राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। संस्कारधानी में 11 दिवसीय गणपति महोत्सव आयोजन समिति बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है आयोजन समिति के वरिष्ठ सलाहकार सौरभ खण्डेलवाल, प्रचार प्रमुख महेश शर्मा ने बताया कि सनातन संस्कृति में मेरी संस्कृति,मेरा आधार को शिरोधार्य करते हुए सेवा में निरंतर 32 वर्षों से गणपति स्थापना बाल रत्न मंच सेवा समिति रामाधीन मार्ग में सनाजन संस्कृतिक के अनुरूप आनंद,उमंग, हर्षोउल्लास से आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष गणेश उत्सव समिति का गठन किया गया है जिसमें सर्वसम्मिति से रोहित शर्मा को अध्यक्ष, वरिष्ठ सम्मानित संरक्षकगण रमेश जैन छुरिया वाले, सुनील अग्रवाल, विजय अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, निर्मल शर्मा, बृजकिशोर सुरजन, राजकुमार अग्रवाल, किशन अग्रवाल, अजय सिंगी, राजेश अग्रवाल, सम्मानित संरक्षकगण संजय अग्रवाल, घनश्याम भूतड़ा, अमर लालवानी, जगमोहन यादव, जगदीश प्रसाद सोनी, राकेश वैष्णव, विशेष आमंत्रित सदस्य भावेश अग्रवाल, कमल किशोर साहू,वरिष्ठ सलाहकार राहुल अग्रवाल, मयंक शर्मा, सौरभ खण्डेलवाल, रितेश यादव,संयाजेक संदेश जैन, प्रशांत अग्रवाल, रवि शर्मा,अध्यक्ष रोहित शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष करण अग्रवाल, सचिव चैतन्य अग्रवाल, सहसचिव दिनेश अग्रवाल, मनीष यादव, भण्डाराप्रमुख पीयुष शर्मा, शैलेष शर्मा, अरिवंद गुप्ता, पूजा पाठ प्रभारी लोकेश अग्रवाल, सांस्कृतिक प्रभारी प्रशांत कुशवाहा, श्रेयांश जोशी, प्रचार प्रमुख महेश शर्मा, मिडिया प्रभारी आयुष शर्मा, हर्ष अग्रवाल, पंडाल प्रभारी सतपाल वातवानी, कार्यकारिणी मुख्य सदस्य गोंविद जोशी, निलेश शर्मा, मंत्रीगण अर्णव अग्रवाल, सार्थक शर्मा, जस अग्रवाल, युग खण्डेलवाल, कृष्णा शेरवानी, कार्यकारिणी सदस्य राजेश शर्मा, निकुंज सिंघल,राजा गुप्ता, सवी अग्रवाल बनाये गए।