राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना को आगामी 7, 8 मई 2026 को मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित हो रहे इंटरनेशनल पेडियाट्रिक कांफ्रेंस के पेडियाट्रिक समिट के लिए रिव्यूअर मनोनीत किया गया है। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किए जाने वाले सभी शोध पत्रों की समीक्षा डॉ बाफना द्वारा किये जाने तथा उनकी संस्तुति के बाद ही उस सम्मेलन में पठन के लिए स्वीकार किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष दुबई में आयोजित इसी वैश्विक सम्मेलन में डॉ पुखराज बाफना ने एक सत्र में “स्पिरिचुअलिटी इन एडोलसेंट्स”विषय पर मुख्य वक्ता की हैसियत से व्याख्यान प्रस्तुत किया था। उपरोक्त जानकारी कॉन्फ्रेंस मैनेजर डॉ फ्रेया विल्सन ने दी है।


