छावनी में तब्दील हुआ जहांगीरपुरी का हिंसा प्रभावित इलाका, अब तक 1500 जवान तैनात

दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग

राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जामा मस्जिद, दरिया गंज इलाके में पुलिस ने पेट्रोलिंग की है. इस दौरान पुलिस ने आम लोगों से अफवाहों से दूर रहने के साथ शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की है.

आरोपियों पर ‘रासुका’

जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों पर गृह मंत्रालय ने रासुका (NSA) लगाया है. इस बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने आरोपियों के परिवार से की गई मुलाकात में सभी को न्याय का भरोसा दिलाया है.

कुमार विश्वास के घर पहुंची पुलिस

मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्नास के घर पंजाब पुलिस पहुंची है. इसे लेकर कुमार ने ट्वीट किया है और कहा कि लोगों की ताकत से न खेलें. उन्होंने अपने ट्वीट में भगवंत मान के बहाने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

छावनी में बदली जहांगीरपुरी!

दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके की बात करें तो आज की तारीख में वहां 14 कंपनी फोर्स तैनात है. यानी कुल 1500 जवान जहांगीरपुरी में तैनात हैं.

आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में हथियार बेचने वाले एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी आर्म्स सप्लायर पर 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.  पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ये आरोपी जख्मी भी हुआ है.

error: Content is protected !!